उत्तरप्रदेश : कलयुगी बेटा जो मामूली बात पर हुआ बूढ़े बाप से नाराज, पीटकर किया घायल

By: Ankur Tue, 27 Oct 2020 7:06:33

उत्तरप्रदेश : कलयुगी बेटा जो मामूली बात पर हुआ बूढ़े बाप से नाराज, पीटकर किया घायल

रिश्तों की मजबूती और उसका महत्व बहुत मायने रखता हैं। लेकिन आजकल कहीं ना कहीं रिश्तों का सम्मान खोता नजारा आ रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में जहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बांसी कोतवाली क्षेत्र के कमहरिया गांव में सोमवार देर शाम जमीन के बंटवारे के लिए एक व्यक्ति ने पिता को पीटकर घायल कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कमहरिया गांव निवासी तिलकधारी (78) का आरोप है कि बड़े बेटे वीरेंद्र ने उसे पीटा, जिससे उसके सिर और गले में गंभीर चोट लगी है। तिलकधारी अपने छोटे बेटे के साथ रहते हैं, जबकि बड़ा बेटा वीरेंद्र अलग रहता है।

आरोप है कि वीरेंद्र खेत का बंटवारा करने के लिए पिता पर अक्सर दबाव बनाता था। तिलकधारी का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में बंटवारा नहीं करेंगे। इसी मामले में पिता-पुत्र में सोमवार को विवाद हो गया और वीरेंद्र ने उसे पीटकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में तिलकधारी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने उसे इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बांसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। सिर में गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे व सीटी स्कैन के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोतवाल शैलेश सिंह का कहना है कि पिता तहरीर के आधार पर गली-गलौज और पीटने का मामला दर्ज कर लिया गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# भयानक हादसा : महिला की लाश के इतने टुकड़े देख खुली रह गई सभी की आंखें, दिखी पुलिस की संवेदनहीनता

# पालघर में कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, उछलकर कार की छत पर पहुंचा बाइक सवार

# भिलाई : डेढ़ घंटे तक तोड़ते रहे एटीएम, फिर भी चोर नहीं ले जा पाए रुपए

# 30 नवंबर तक कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगा सख्त लॉकडाउन :गृह मंत्रालय

# निकिता मर्डर केस : दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, सरकार बोली- परिवार को दिलाएंगे इंसाफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com